धनबाद : पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने भुइफोड़ शिवम होटल में गुरुवार की रात छापामारी कर 97 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. छापामारी के दौरान संचालक व कर्मचारी भागने में सफल रहे. जब्त शराब सरायढेला पुलिस को सौंप दी गयी है. स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से होटल में शराब बेचे जाने का आरोप है.
एसएसएपी की टीम शहर के होटलों में अवैध रूप से शराब की बिक्री की सूचना पर कई दिनों से लगातार छापामारी कर रही है. पिछले सप्ताह पुलिस ने नावाडीह में एक पुलिस अफसर के होटल और सरायढेला में भाजपा नेता के होटल में छापामारी कर शराब जब्त की थी. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.