धनबाद : कोयलांचल में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. एक बार फिर आसमान में बादल उमड़ने लगे हैं. सोमवार को यहां एक बार फिर बारिश होने की उम्मीद है. रविवार को सुबह में बादल छाये हुए थे. ठंडी हवाएं चल रही थी. दोपहर बाद धूप खिली. लेकिन शाम में एक बार फिर मौसम सर्द होने लगा. मौसम विभाग के अनुसार कल दोपहर बाद यहां कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. तीन से पांच एमएम तक बारिश हो सकती है.
बारिश हुई तो एक बार फिर तापमान गिर सकता है. ठंड दो-तीन दिनों के लिए बढ़ सकती है. बारिश के कारण नौ एवं दस फरवरी को न्यूनतम तापमान नौ-दस डिग्री तक पहुंच सकता है. आज यहां अधिकतम पारा 27 तथा न्यूनतम 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 12 फरवरी से फिर पारा चढ़ने लगेगा. अगले सप्ताह तक अधिकतम पारा 30 डिग्री के ऊपर चला जायेगा.