धनबाद : धैया निवासी कोल कारोबारी गुड्डू सिंह ने बताया कि डकैत पीछे की चहारदीवारी फांदकर परिसर में आये. किवाड़ तोड़कर घर में घुसे. पिता, पत्नी सीमा सिंह, बेटे रविश रंजन व शौर्य को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. बड़े बेटे के साथ मारपीट भी की. वह अपने कमरे में थे. डकैतों ने उन्हें भी कब्जे में ले लिया व शोर मचाने पर जान मारने की धमकी दी. बेड शीट फाड़कर सभी का हाथ-पैर बांध कमरे में बंद कर दिया. डकैत पिस्तौल व कटार लिये हुए थे. डीएसपी व थानेदार ने गृहस्वामी व उनके बच्चों से अपराधियों के बारे में जानकारी ली.
स्थायनीय लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्ती दल मुहल्ले में नहीं आता है. डकैत खोरठा में बातचीत कर रहे थे. अपना चेहरा मफलर और गमछा से ढंक रखा था. घर के पीछे चहारदीवारी के बाद दूसरे का कैंपस है जिसमें झाड़ी व पेड़ हैं. डकैत इसी होकर आये थे. पिछवाड़े का ग्रील सड़ा हुआ है जो गृहस्वामी कभी बंद नहीं करते हैं. दो माह पहले कारोबारी ने अपने घर के पीछे एक छोटे कमरे का निर्माण करवाया था. उसमें बाहरी मजदूर लगे थे. हो सकता है कि मजदूर के सहयोग से रेकी कर डकैती की घटना को अंजाम दिया हो. वैसे पुलिस ने एक-एक कर सभी कमरे, अपराधियों के आने व जाने वाले रास्ते की फोटोग्राफी की है. घर के एक-एक मेंबर का अलग-अलग बयान दर्ज किया गया है.