22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनसार कांड का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

धनसार : सांसद पीएन सिंह के मुहल्ला अनुग्रह नगर धनसार में मल्टी कलर प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राजेंद्र कुमार के घर 19 जनवरी को डकैती के प्रयास के मामले का धनसार पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस योजना के मास्टर माइंड श्रीराम नगर चांदमारी के दीपक सोनी सहित भोला रजवार व झंटू बंगाली हैं. […]

धनसार : सांसद पीएन सिंह के मुहल्ला अनुग्रह नगर धनसार में मल्टी कलर प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राजेंद्र कुमार के घर 19 जनवरी को डकैती के प्रयास के मामले का धनसार पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस योजना के मास्टर माइंड श्रीराम नगर चांदमारी के दीपक सोनी सहित भोला रजवार व झंटू बंगाली हैं. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में इन लोगों ने अपना अपराध कबूल लिया है. तीनों को जेल भेज दिया गया.

दीपक को उसकी ससुराल बस्ताकोला से गिरफ्तार किया गया. दीपक की निशानदेही पर श्रीरामनगर स्थित बीपी सिन्हा कॉलेज के पास से भोला रजवार व झंटू बंगाली एक कट्टा, एक गोली व एक तलवार के साथ पकड़ा गया. डीएसपी डीएन बंका व धनसार इंस्पेक्टर शमीम अहमद ने प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी दी.

बताया कि छह लोगों ने डकैती का प्रयास किया था. उनमें तीन गिरफ्तार हो गये हैं. दीपक की निशानदेही पर बीपी सिन्हा कॉलेज के पास छापामारी की गयी तो एक और डकैती की योजना बनायी जा रही थी. उसी वक्त भोला रजवार व झंटू बंगाली को पकड़ लिया गया. अन्य तीन लोग भागने में सफल रहे. दीपक गृहभेदन, चोरी, दंगा, मारपीट सहित कई मामला का अभियुक्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें