धनबाद: पीएमसीएच परिसर में आश्रयगृह निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है. नगर विकास विभाग ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए साठ लाख रुपया आवंटित किया है. पीएमसीएच प्रबंधन को एनओसी के लिए पत्र लिखा गया है. एनओसी मिलते ही प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. शुक्रवार को नगर मिशन प्रबंधक विशाल सिंह ने बताया कि पीएमसीएच प्रबंधन ने एक सप्ताह के अंदर एनओसी देेने का आश्वासन दिया है.
आश्रयगृह में मिलेगी नि:शुल्क सेवा : पीएमसीएच आनेवाले मरीजों के परिजनों को यहां नि:शुल्क सेवा मिलेगी. पीएमसीएच के सेंट्रल ऑडिटोरियम के पीछे 50 डिसमिल जमीन पर दो मंजिला भवन बनाया जायेगा. यहां एक सौ लोगों के रहने के लिए बेड होगा. 24 घंटे पानी-बिजली की व्यवस्था होगी.
प्रत्येक अंचल में बनेगा आश्रय गृह
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रत्येक अंचल में एक-एक आश्रय गृह बनाने की योजना है. कतरास, झरिया, छाताटांड़ व धनबाद अंचल में जगह का चयन किया जा रहा है.
10 अस्थायी आश्रयगृह बनेंगे: ठंड को देखते हुए छह लाख की लागत से दस अस्थायी आश्रयगृह का निर्माण किया जाना है़ इसके लिए गांधी सेवा सदन के पास रैन बसेरा, आइएसएम मोड़ के पास रैन बसेरा, हीरापुर मोड़ जेआरडीए कार्यालय के पास रैन बसेरा, सामुदायिक भवन डीएफ क्लब चीरागोड़ा, पुराना बाजार सामुदायिक भवन, बस्ताकोला सामुदायिक भवन, जियलगोड़ा सामुदायिक भवन, सुदामडीह सामुदायिक भवन, करकेंद न्यू कॉलोनी सामुदायिक भवन, आइए चंद्रा कसपाल चौक सामुदायिक भवन का चयन किया गया है.