हाल ऊर्जा विभाग का
Advertisement
छोटा सा फॉल्ट ठीक करने में लगे नौ घंटे
हाल ऊर्जा विभाग का धनबाद : एक छोटा सा फॉल्ट ढ़ूढ़ने में ऊर्जा विभाग के पदाधिकारयों एवं कर्मचारियों को नौ घंटे से अधिक समय लग गये. बुधवार को अहले सुबह चार बजे की गयी बिजली शाम के चार बजे आयी. इससे पहले मंगलवार को भी पूरे शहर में चार घंटे तक ब्लैक आउट सी स्थिति […]
धनबाद : एक छोटा सा फॉल्ट ढ़ूढ़ने में ऊर्जा विभाग के पदाधिकारयों एवं कर्मचारियों को नौ घंटे से अधिक समय लग गये. बुधवार को अहले सुबह चार बजे की गयी बिजली शाम के चार बजे आयी. इससे पहले मंगलवार को भी पूरे शहर में चार घंटे तक ब्लैक आउट सी स्थिति थी. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि मंगलवार की रात से ही हमलोग परेशान रहे. मंगलवार की रात को साढ़े 10 बजे अचानक लाइन गयी. उसे रात दो बजे ठीक कर लिया गया.
फिर सुबह चार बजे लाइन कट गयी. फॉल्ट ढ़ूढ़ने के लिए पूरी टीम सुबह से निकली. पूरे क्षेत्र में खोजबीन के बाद दिन के साढ़े 12 बजे डीवीसी और ऊर्जा विभाग के पुटकी स्थित लाइन में एक कंडक्टर टूटा पाया, जिसे शाम चार बजे ठीक कर लिया गया. और उसके बाद सभी जगहों पर लाइन चालू कर दी गयी.
थोड़ी सी बारिश भी झेल नहीं पाया : हर साल बरसात हो या गरमी उससे पहले सभी खराब कंडक्टर बदले जाते हैं. लेकिन समय पर सब कुछ फेल हो जाता है. मंगलवार की रात भी थोड़ी सी बारिश हुई और रात को ब्लैक आउट जैसी स्थिति रही. इसके बाद फिर सुबह में कंडक्टर खराब हो गया. आखिर बरसात में क्या तैयारी की गयी थी?
कौन-कौन क्षेत्र रहे प्रभावित : नया बाजार क्षेत्र के मनईटांड़, पुराना बाजार, जोड़ा फाटक रोड, एक्सचेंज रोड, वीपी सिन्हा कॉलोनी, गांधी नगर, गांधी रोड, दुहाटांड़, धनसार, दु:ख हरिणी मंदिर, धोबाटांड़, भूली, वासेपुर, मुकुंदा, बरमसिया, विनोद नगर सहित अन्य क्षेत्र .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement