धनबाद : हरादून से हावड़ा जा रही दून एक्सप्रेस में महिला के साथ छेड़खानी के आराेप में बीएसएफ के जवान पी राज पाल काे धनबाद में गिरफ्तार कर लिया गया. घटना कोडरमा से धनबाद रेलवे स्टेशन के बीच की है. यहां पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज किया गया. इसके बाद जीआरपी ने बीएसएफ के जवान को धनबाद रेल न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. रविवार की रात करीब 12 बजे दून एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पहुंची थी.
ट्रेन पर पीड़िता अपने एक पुरुष व दो अन्य महिला परिजनाें के साथ कोलकाता जाने के लिए चढ़ी. इन लोगों का बोगी संख्या एस- दस में आरक्षण था. रास्ते में बीएसएफ के जवान पी राज पाल (पिता पीएल पाॅल निवासी कोल्यालम, कन्याकुमारी तमिलनाडु) ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. महिला के परिजनों व अन्य यात्रियों ने इसका विरोध किया. रेल पुलिस को सूचना दी. इसके बाद धनबाद रेल पुलिस ने आरोपी बीएसएफ के जवान को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि महिला कोलकाता 24 परगना जा रही थी. आरोपी जवान बीएसएफ 20 बटालियन मालदा में तैनात है. कोडरमा जीआरपी ने इस संबंध में 1/16 के तहत मामला दर्ज किया है.