23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभूटा की वार्षिक सभा आज

धनबाद: विनोबा भावे विश्व विद्यालय टीचर एसोसिएशन (विभूटा) की वार्षिक आमसभा शुक्रवार को पीके राय कॉलेज के एमपी भवन में होगी. कार्यक्रम की तैयारी हो चुकी है. आयोजन समिति का दावा है कि वार्षिक सभा व चुनाव में विभावि के तमाम कॉलेजों की सहभागिता होगी. लेकिन, चुनाव के लिए अब-तक केवल दस कॉलेज के डेलिगेट्स […]

धनबाद: विनोबा भावे विश्व विद्यालय टीचर एसोसिएशन (विभूटा) की वार्षिक आमसभा शुक्रवार को पीके राय कॉलेज के एमपी भवन में होगी. कार्यक्रम की तैयारी हो चुकी है. आयोजन समिति का दावा है कि वार्षिक सभा व चुनाव में विभावि के तमाम कॉलेजों की सहभागिता होगी. लेकिन, चुनाव के लिए अब-तक केवल दस कॉलेज के डेलिगेट्स की सूची ही आयोजन समिति तक पहुंच पायी है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभूटा के आउट गोइंग प्रेसिडेंट डॉ अभय सिंह होंगे. आठ साल के बाद यह चुनाव हो रहा है. शिक्षकों ने बताया कि संगठन के संविधान को दरकिनार कर पदस्थापित नेताओं ने वार्षिक सभा तथा संगठन की अन्य गतिविधि करानी बंद कर दी थी. ऐसे में शिक्षक गोलबंद हो कर पांच अक्तूबर को उनकी स्वीकारोक्ति के आधार पर आमसभा व चुनाव की तिथि तय की.

चुनाव के लिए नामांकन का समय : 12.30 से 1.00 बजे तक है. तकनीकी सत्र : अपराह्न 1.00 से 3.00 बजे तक चलेगा. इस दौरान चुनाव के लिए दावेदारों की घोषणा हो जायेगी. फिर शनिवार को वोटिंग होगी. उसी दिन परिणाम अपराह्न 2.00 से 3.00 बजे तक घोषित किया जायेगा.

ये नहीं रहेंगे शामिल : पीजी विभाग हजारीबाग तथा संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग के प्रतिनिधि विभूटा के कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल. वह इससे पहले की विभूटा में शामिल नहीं थे.

यह भी कर रहे विरोध : पांच अक्तूबर की बैठक में शामिल हो कर चुनाव पर सहमति जताने वाले विभूटा के आउट गोइंग महासचिव पीके झा कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. वह विभिन्न कॉलेजों को पत्र देकर इस चुनाव को अवैध ठहरा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें