Advertisement
योजना बनाओ अभियान: दो-दो गांवों को गोद लेंगे कॉलेज
धनबाद : राज्य सरकार के निर्देश पर योजना बनाओ अभियान को कार्यान्वित करने के लिए शुक्रवार को पीके राय कॉलेज में बैठक हुई. अध्यक्षता डॉ. डीके वर्मा ने की. इस दौरान जिले के सातों अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे. बैठक में अभियान के तहत अपने-अपने कॉलेजों के माध्यम से दो-दो गांवों को गोद लेने […]
धनबाद : राज्य सरकार के निर्देश पर योजना बनाओ अभियान को कार्यान्वित करने के लिए शुक्रवार को पीके राय कॉलेज में बैठक हुई. अध्यक्षता डॉ. डीके वर्मा ने की. इस दौरान जिले के सातों अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे. बैठक में अभियान के तहत अपने-अपने कॉलेजों के माध्यम से दो-दो गांवों को गोद लेने का निर्णय लिया. साथ ही इसके कार्यान्वयन के लिए हर कॉलेज ने शिक्षकों की कमेटी की भी घोषणा की है. बैठक में डॉ. किरण सिंह, प्रो.जेएम लुगून, डॉ. कामता सिंह, प्रो. पीके झा तथा प्रो. जेपी साह आदि शामिल थे.
पीके राय की कमेटी में शामिल : यहां कुल बारह शिक्षक कमेटी में शामिल किये गये हैं. इनमें मुकंद रविदास, एमके पांडेय, अमूल्य सुमन बेक, जितेंद्र हरिजन, रेमन केरकेट्टा, मानस आचार्या, मुनमुन शरण, अशोक मंडल, इंद्रजीत कुमार, प्रवीण सिंह, डीके चौबे तथा संजय सिंह शामिल हैं..
एसएसएलएनटी की कमेटी : यहां बनी कमेटी में दस लोगों को रखा गया है. इनमें सरिता श्रीवास्तव, संजू कुमारी, नीलू कुमारी, तनुजा, रीता शर्मा, कस्तूरी बिरूली, सरिता मुर्मू, सुनीता हेम्ब्रम, सत्यान सिंह, विमल मिंज शामिल हैं.
अन्य कॉलेजों की कमेटी में शामिल सदस्य : कतरास कॉलेज से पांच, सिंदरी कॉलेज से आठ, आरएसपी कॉलेज से आठ, बीएसके कॉलेज से सात, आरएस मोर कॉलेज से पांच शिक्षक कमेटी में शामिल है.
गाेद लिये गये गांव
पीके राय कॉलेज- रंगनीभीठा, आमाघाटा, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज-करमाटांड़, कुरमीडीह, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर – कुरची तथा कापासाड़ा, बीएसके कॉलेज मैथन-काली पहाड़ी तथा मेढ़ा, आरएसपी कॉलेज झरिया – बस्ताकोला मांझी बस्ती तथा बाउरी कुल्ही, कतरास कॉलेज – चौबेडीह तथा मालकेरा, सिंदरी कॉलेज – मनोहरटांड़ बस्ती तथा सिंह बस्ती.
क्या होगा काम : कॉलेजों ने जिन गांवों को गोद लिया है वहां शैक्षणिक विकास व जीवन स्तर में सुधार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गांव की मदद करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement