Advertisement
तीन माह की बच्ची की हत्या में मां गिरफ्तार
धनसार : धनसार थाना पुलिस ने तीन महीने की बेटी की हत्या करने के आरोप में मां संध्या देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विगत आठ दिसंबर को मनईटांड़ राजपती साव कॉलोनी में तीन महीने की बच्ची को एक दस फुट ऊंची पानी टंकी में डाल दिया गया था. मामले के अनुसंधानकर्ता अनि […]
धनसार : धनसार थाना पुलिस ने तीन महीने की बेटी की हत्या करने के आरोप में मां संध्या देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विगत आठ दिसंबर को मनईटांड़ राजपती साव कॉलोनी में तीन महीने की बच्ची को एक दस फुट ऊंची पानी टंकी में डाल दिया गया था.
मामले के अनुसंधानकर्ता अनि अशोक कुमार सिंह ने मकान मालकिन सुनिता देवी व अन्य लोगों से पूछताछ के बाद परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर मां को दोषी ठहराया. हालांकि संध्या देवी स्वयं को बेकसूर बता रही है. धनसार थाना प्रभारी शमीम अहमद व अनि अशोक कुमार सिंह को मकान मालकिन सुनीता देवी ने पूछताछ में बताया कि संध्या को अपनी पुत्री को छत पर ले जाते देखा गया पर वापस लौटते समय खाली हाथ घर लौटी थी.
मामूल हो कि आठ दिसंबर को इस बच्ची की हत्या हो जाने के बाद संध्या के पति पप्पू मालाकार ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. थाना प्रभारी का कहना है कि बच्ची को उसकी मां संध्या देवी ने ही टंकी में डाल कर मार डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement