धनबाद : फेलकॉन वेलफेयर सोसाइटी ने रविवार को गंभीर बीमारी थैलिसिमिया को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. सोसाइटी के लोग कई अस्पताल व निर्सिंग होम में जाकर चिकित्सकों से थैलिसिमिया के मरीजों का नि:शुल्क इलाज करने की अपील की. बताया कि एेसे मरीजों को सोसाइटी भी अपने स्तर से मदद करेगी.
अभी सोसाइटी दो बच्चियों का इलाज करवा रही है. इसमें महिला विंग के सदस्यों का भी सराहनीय योगदान रहा. मौके पर प्रज्जवल भट्टाचार्य, रवि प्रकाश, राकेश मुंशी, राज बनिक, रिया घोष, मधुमिता विश्वास, कुणाल चक्रवर्ती, असीत राय आदि शामिल थे.