धनबाद: सोमवार को सरायढेला के प्रगति नर्सिग होम में हुई मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) अमित कुमार से चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल मिला.
प्रतिनिधिमंडल ने हमलावरों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई व उनकी गिरफ्तारी की मांग की. डीएसपी ने चिकित्सकों को आश्वासन दिया कि तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई होगी.
आरोपी गिरफ्तार होंगे. प्रतिनिधिमंडल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह, नर्सिग होम एंड अस्पताल एसोसिएशन धनबाद के सचिव डॉ सुशील कुमार व डॉ बीके सिन्हा आदि शामिल थे.