बताया गया जिले में शून्य से पांच वर्ष के लक्षित बच्चों की संख्या 4,29,613 है. उपायुक्त ने कहा कि कोई भी क्षेत्र के बच्चे इससे छूटने नहीं चाहिए. इसके प्रचार-पसार के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर रैली निकालें. बैठक में सिविल सर्जन डा एके सिन्हा, एसीएमओ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा कन्हैया प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के डा एस चौधरी, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
‘पोलियो की दवा पिलाने से कोई भी बच्चा छूटे नहीं’
धनबाद. उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के साथ पल्स पोलियो उन्मूलन के लिए बैठक समाहरणालय में हुई. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा कन्हैया प्रसाद ने बताया कि पल्स पोलियो राउंड एक के तहत 17 जनवरी को बूथ डे है. 18 व 19 जनवरी को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जायेगी. राउंड दो […]
धनबाद. उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के साथ पल्स पोलियो उन्मूलन के लिए बैठक समाहरणालय में हुई. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा कन्हैया प्रसाद ने बताया कि पल्स पोलियो राउंड एक के तहत 17 जनवरी को बूथ डे है. 18 व 19 जनवरी को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जायेगी. राउंड दो के तहत 21 फरवरी को बूथ डे आयोजित किया जायेगा. इसके बाद 22 व 23 फरवरी को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जायेगी.
आठ से 25 मिशन इंद्रधनुष का अंतिम राउंड : डा कन्हैया प्रसाद ने बताया कि जिला के 2400 बच्चों ऐसे है, जो कि नियमित टीकाकरण से छूटे हैं. इन सभी बच्चों को मिशन इन्द्रधनुष के दौरान टीकाकरण किया जायेगा. चौथा व अंतिम राउंड आठ से 25 जनवरी तक चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement