धनबाद: झारखंड पुलिस एसोसिएशन धनबाद रेल जिला शाखा बगैर अध्यक्ष व मंत्री पद के चल रहा है. अभी एसोसिएशन में मात्र उपाध्यक्ष विजय कुमार हैं, जो गोमो रेल थाना के प्रभारी हैं.
किसी का तबादला तो कोई सेवानिवृत्त हो गया : रेल पुलिस के अनुसार अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार का तबादला कोडरमा जिला बल में हो गया है. मंत्री कुलदीप प्रसाद भी फिलहाल दूसरे जिला में हैं. संयुक्त सचिव राम तिवारी पांडेय व कोषाध्यक्ष कॉमेश्वर सिंह धनबाद रेल जिला बल से रिटायर्ड हो चुके हैं. बाकी आठ कार्यकारिणी सदस्य हैं.
एसो. का टर्म पूरा हो चुका है : उपाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि चुनाव वर्ष 2010 में हुआ था. तीन साल का टर्म पूरा हो चुका है. इस बाबत केंद्रीय मंत्री तथा महामंत्री कमल किशोर को भी पत्र से अवगत करा दिया गया है. चुनाव की दिशा में कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही. अध्यक्ष व मंत्री के नहीं रहने से एसोसिएशन की बैठक भी नहीं हो रही. रेल जिला में दो सौ के आसपास इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर व एएसआइ वोटर हैं.
रेल जिला में डीजीपी के आदेश का उल्लंघन
धनबाद रेल जिला क्षेत्र में भी डीजीपी के आदेश का उल्लंघन हो रहा है. यहां भी एसोसिएशन के पदाधिकारी को रेल थाना में थाना प्रभारी बनाया गया है. उन्हें पुलिस लाइन में रहना चाहिए था. डीजीपी का आदेश है कि एसोसिएशन में जो भी पदाधिकारी हैं, वह लाइन में रहेंगे. जबकि एसआरपी पीके कर्ण ने विजय कुमार की पोस्टिंग रेल थाना में प्रभारी के रूप में की है. हालांकि एसोसिएशन के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष व संयुक्त सचिव जब रेल में थे, तो वह भी थाना में पदस्थापित थे. फिलहाल एसआरपी हैदराबाद में प्रशिक्षण में गये हैं. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयेंगे. रेल डीएसपी एके बाख्ला ने कहा कि तबादला-पोस्टिंग के बारे में वह कुछ नहीं कह सकते. एसआरपी के आने पर ही वह बता सकते हैं कि डीजीपी के आदेश के बावजूद एसोसिएशन के पदाधिकारी थाना में कैसे पदस्थापित हैं.