धनबाद : स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कई चिकित्सकों का तबादला किया. धनबाद के तीन चिकित्सक दूसरे जिले गये, जबकि एक चिकित्सक धनबाद को मिले. दो चिकित्सक जिले में ही एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित किये गये.
नाम कहां थे कहां गये
डा कामेश्वर प्रसाद सेवा श्रम नियोजन जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी
डा प्रमोद कुमार सिन्हा एमओ, पीएमसीएच जिला यक्ष्मा पदाधिकारी
डा चंद्रांबिका श्रीवास्तव एसीएमओ, धनबाद जिला मलेरिया पदा. धनबाद
डा पीके घोष एसएसएलएनटी, धनबाद उपा. सदर अस्पताल, जामताड़ा
डा जयंत कुमार जिला यक्ष्मा पदा. धनबाद एमओ, सदर अस्पताल बोकारो
डा जीसी वर्मा जिला मलेरिया पदा. धनबाद एमओ, सदर अस्पताल बोकारो