धनबाद: पीके राय कॉलेज में लाइब्रेरी व लैब को आधुनिक बनाने की तैयारी चल रही है, ताकि नैक की टीम संतुष्ट हो सके. सोमवार को प्राचार्य डॉ. डीके वर्मा की अध्यक्षता में स्टीयरिंग कमेटी की हुई बैठक में मुख्य चर्चा में नैक की तैयारी ही रही.
लैब, लाइब्रेरी सहित अन्य जरूरी कार्यो के लिए कमेटी गठित कर काम में तेजी लाने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए विभावि से स्वीकृति लेने, अगर राशि की जरूरत पड़ी तो उसके लिए भी विश्वविद्यालय से मदद लेने, भवन निर्माण व चहारदीवारी निर्माण आदि पर चर्चा की गयी. शिक्षकों का बायोडाटा नैक को भेजने की तैयारी भी चल रही है. बैठक में प्राचार्य के अलावा डॉ. एसकेएल दास, धनंजय कुमार, डॉ. आरसी प्रसाद सहित सभी सदस्य मौजूद थे.