धनबाद : नये साल में सरकारी कर्मियों को एक दिन की छुट्टी में चार दिनों के अवकाश का आनंद मिलेगा. ऐसा मौका नये साल में 26 जनवरी को आ रहा है. मालूम हो कि अधिकतर केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालयों में शनिवार व रविवार को अवकाश रहता है. इस बार 26 जनवरी मंगलवार को है. ऐसे में वे यदि सोमवार को अवकाश लेंगे, तो लगातार चार दिन की छुट्टी मिल जायेगी. मार्च में भी ऐसा मौका आयेगा़ 22 मार्च (मंगलवार) को होलिका दहन है.
सोमवार को अवकाश लेने पर लगातार चार दिनों की छुट्टी मिल जायेगी. इसी महीने में बिना अवकाश लिये चार दिनों की लगातार छुट्टी का भी मौका मिलेगा. 24 मार्च (गुरुवार) को होली व 25 मार्च (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे है. वहीं 26 को शनिवार व 27 को रविवार है. इसी तरह का मौका अप्रैल में भी आ रहा है. 14 अप्रैल (गुरुवार) को आंबेडकर जयंती है. शुक्रवार को अवकाश लेने पर एक साथ चार दिनों की छुट्टी हो जायेगी.
इसके अलावा उन्हें मार्च में लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिलेगी. सात मार्च (सोमवार) को महाशिवरात्रि है. 15 अगस्त सोमवार को है. 13 शनि व 14 रविवार है. 25 अगस्त (गुरुवार) को श्री कृष्ण जन्माष्टमी है. शुक्रवार 26 अगस्त को एक दिन की छुट्टी लेने के बाद 27 व 28 को शनिवार व रविवार है. 14 नवंबर (सोमवार) को गुरुनानक जयंती है. 12 शनि व 13 रविवार है. 30 अक्तूबर मंगलवार को दीपावली है. 29 अक्तूबर (सोमवार) है. ऐसे में एक दिन का अवकाश लेने पर चार दिनों की छुट्टी होगी. वहीं पूरे साल में उनकी सिर्फ तीन छुट्टियां मारी जायेंगी.