28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिद्वार का गंगाजल पोस्ट ऑफिस में

धनबाद : प्रधान डाकघर में मंगलवार से पोस्टल शॉप सेवा शुरू की गयी. झारखंड परिमंडल के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि पोस्टल शॉप में हरिद्वार का गंगाजल, ग्रीटिंग कार्ड, पार्सल बॉक्स, स्टोरी बुक, जूट बैग, सोलर लैंप सहित 32 उत्पादों की बिक्री की जायेगी. इसके लिए आर्चिज व झारक्राफ्ट […]

धनबाद : प्रधान डाकघर में मंगलवार से पोस्टल शॉप सेवा शुरू की गयी. झारखंड परिमंडल के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि पोस्टल शॉप में हरिद्वार का गंगाजल, ग्रीटिंग कार्ड, पार्सल बॉक्स, स्टोरी बुक, जूट बैग, सोलर लैंप सहित 32 उत्पादों की बिक्री की जायेगी.

इसके लिए आर्चिज व झारक्राफ्ट के अलावा विभन्न कंपनियों से डाक विभाग ने करार किया है. विभाग की योजना जल्द ही उत्पादों की संख्या 32 से बढ़ाकर एक सौ से अधिक करने की है. इसके लिए विकास भारती, पतंजलि समेत कई कंपनियों से बात चल रही है. उन्होंने कहा कि शॉप में सभी वस्तुएं बाजार मूल्य से 20 प्रतिशत कम दर पर बेची जायेगी. मौके पर प्रधान डाकघर के वरिष्ठ डाक अधीक्षक एन सरकार के अलावा डाक घर के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

ग्रामीण डाकघरों में ऑन स्पॉट वर्क : पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि विभाग ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए ऑन स्पॉट वर्क की शुरुआत करने जा रहा है. इसके लिए ग्रामीण डाकघरों को कंप्यूटराइज किया जा रहा है.
सबसे बड़ा स्रोत बनेगा डाक विभाग : श्री कुमार ने बताया कि 15 दिनों में डाक विभाग देश का सबसे बड़ा कोर बैंकिंग (सीवीएस) नेटवर्क का स्रोत होगा. वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) देश का नंबर वन सीवीएस नेटवर्क का स्रोत है, उसके 14 हजार ब्रांच सीवीएस से जुड़े है. जबकि वर्तमान में पोस्ट ऑफिस के 11 हजार ब्रांच सीवीएस से जुड़े है. लेकिन 15 दिनों में देश के 15 हजार डाक घर सीवीएस से जुड़ जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें