धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) बोकारो जिला के भोजूडीह में नयी कोल वाशरी स्थापित करेगा. इसके लिये योग्य बोलीदाताओं से रुचि पत्र (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) आमंत्रित किया गया है. कोल वाशरी एक ऐसा संयंत्र होती है, जहां ईंधन को साफ कर उसकी गुणवत्ता में सुधार किया जाता है.
इससे पहले, वाशरी की स्थापना में हो रही अनावश्यक देरी पर कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल व कोयला मंत्रलय के अधिकारी कोल इंडिया से अपनी नाराजगी जता चुके थे. श्री जायसवाल ने कोल इंडिया को वाशरी स्थापित करने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था. मंत्री व अधिकारियों की नाराजगी सामने आने के बाद कोल इंडिया ने वाशरी की स्थापना में तेजी लायी है.