22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरीदा बुरे दा भला कर, गुस्सा मन न हड़ाई

धनबाद : गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा मटकुरिया की ओर से भवनकारा गौशाला में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को आशा दी वार कीर्तन दरबार सजाया गया. कार्यक्रम का आयोजन गुरु गोविंद सिंह की माता गुर्जर कौर और गुरु गोविंद सिंहजी के चार साहेबजादों के शहादत दिवस पर किया गया है. दरबार साहेब […]

धनबाद : गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा मटकुरिया की ओर से भवनकारा गौशाला में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को आशा दी वार कीर्तन दरबार सजाया गया. कार्यक्रम का आयोजन गुरु गोविंद सिंह की माता गुर्जर कौर और गुरु गोविंद सिंहजी के चार साहेबजादों के शहादत दिवस पर किया गया है. दरबार साहेब अमृतसर से आये रागी जत्था भाई जुझार सिंह ने सबद गायन कर संगत को निहाल किया.

धर्म प्रचारक भाई बलजीत सिंह ने बंदों से कहा : गुरवाणी पढ़ने से कुछ नही होगा. गुरवाणी का सार समझें और उसे जीवन में उतारें. समाज में फैली कुरीतियां दूर करने का प्रयास करें. ‘फरीदा बुरे दा भला कर गुस्सा मन न हड़ाई, देही रोग न लग गई पल्ले सब कीछ पाई’ संध्या में स्थानीय बच्चों द्वारा कीर्तन एवं जुझार सिंह द्वारा गुरवाणी का पाठ किया गया.

आज सजेगा मुख्य दीवान : रविवार को पूर्वाह्न दस बजे मुख्य दीवान सजेगा. सबद कीर्तन के साथ साहेबजादों की शहादत पर प्रकाश डाला जायेगा. गुरु का अटूट लंगर बरसेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह, सचिव दलजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मनमीत सिंह, दवेंद्र सिंह, मनिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, जीतेंद्र सिंह, सोनी सिंह, मोनी सिंह आदि सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें