धनबाद : मशहूर सिंगर पूजा चटर्जी यूएसए में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगी़ वह तीन जनवरी को प्रोग्राम में भाग लेंगी़ इसमें देशभक्ति गीतों के साथ फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देंगी़ शुक्रवार को पूजा चटर्जी ने बताया कि इस प्रोग्राम में भाग लेना उनके लिए गर्व की बात है़
वहां हम देश भक्ति गीतों के साथ प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे़ इसके लिए एक जनवरी 2016 को ही रवाना होना है़ ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडिया ऑरिजिन (गोपियो इंटरनेशनल) द्वारा आयोजित तीन जनवरी 2016 को इस्ट मीट वेस्ट कार्यक्रम होने वाला है़ यह कार्यक्रम यूएसए के फ्लोरिडा में होगा़
इसमें इंडिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, चाइना और यूएसए से एक एक गायक अपने गीत पेश करेंगे़ संस्था के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ पीयूष सी अग्रवाल, मेयर सुशैन हाइनी,काउंसलर माइकल मुलैग भी इससे जुड़े है़ं यह कार्यक्रम एक दिन का होगा़