धनबाद : धनबाद जिला परिषद ऑफिस के पीछे हीरापुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम से गुरुवार की रात रकम की चोरी की कोशिश की गयी. अपराधी एटीएम का वोल्ट खोलने में नाकाम रहे. इससे एटीएम में रखा 1.38 लाख रुपये चोरी होने से बच गये. घटना की सूचना पाकर डीएसपी डीएन बंका व धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.
बैंक मैनेजर आरके शुक्ला, एटीएम के कस्टोडियन एसआइएस के अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. बताया जाता है कि अपराधियों का दल आधी रात बाद एटीएम में घुसा था. एटीएम का हूड (ऊपरी भाग) तो वे खोल दिये, फिर रकम रखा वोल्ट खोलने की कोशिश की. हथौड़ी मारी गयी, लेकिन नहीं खुल सका.
संभावना है कि आसपास के लोगों के जग जाने व गश्ती दल की आहट की खबर पाकर अपराधी भाग निकले. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस व बैंक को सूचना दी. तड़के पुलिस दल ने एटीएम का गेट खुला तो देखा कि एटीएम टूटी हुई है. छानबीन से पता चला कि एक लाख 38 हजार रुपये एटीएम में थे, जो सुरक्षित है. तत्काल एटीएम को सील कर दिया गया.