धनबाद : लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की जीत से धनबाद के कांग्रेसी गदगद हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत के बाद झारखंड में इस जीत ने केंद्र व राज्य के खिलाफ जनादेश बताया है.
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय कुमार दुबे व प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा है कि यह कार्यकताओं की मेहनत व जनता की जीत है. प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य शाहिदा कमर व आरसीएमएस के संयुक्त महामंत्री मिथिलेश कुमार सिंह ने भी प्रदेश अध्यक्ष की जीत पर बधाई दी है.
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जीत पर उन्हें बधाई दी गयी. पार्टी नेताओं ने कहा कि लोहरदगा की जीत सरकार के कामकाज के खिलाफ जनादेश है. आगामी चुनाव में केंद्र में सोनिया व राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस सत्तासीन होगी. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में बीके सिंह, राशिद रजा अंसारी, भोला राम, योगेंद्र सिंह योगी, रवींद्र वर्मा, राजेश्वर यादव, मो जिन्ना, शमीम अहमद, आरिफ आलम, अनवर शमीम, सतपाल सिंह ब्रोका, मनोज सिंह, उषा सिंह, शेखर सहाय, रामजी भगत, बिलकिस खानम समेत अन्य मौजूद थे.
वहीं धनबाद नगर कांग्रेस की बैठक वैभव सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की जीत पर बधाई दी गयी. मौके पर गौरव नारायण, राजन सिंह, त्रिवेणी निषाद, शदाब कमाल, अनवर खान, तनवीर आलम, अबू दरदा, एजाज अहमद मौजूद थे.