Advertisement
सुगर पीड़ित मरीजों की अब आसान हुई जांच
धनबाद: सुगर से पीड़ित लोगों को बार-बार रक्त जांच कराना, किसी परेशानी से कम नहीं है. ऐसे मरीजों को लिए अब राहत भरी खबर आयी है. पिछले वर्ष यूरोप में फ्लैश ग्लूकोज मॉनिटर सिस्टम की शुरुआत हुई थी. अब यह सिस्टम धनबाद भी पहुंच गयी है. डायबिटीज एंड हार्ट रिसर्च सेंटर (डीएचआरसी) में गुरुवार को […]
धनबाद: सुगर से पीड़ित लोगों को बार-बार रक्त जांच कराना, किसी परेशानी से कम नहीं है. ऐसे मरीजों को लिए अब राहत भरी खबर आयी है. पिछले वर्ष यूरोप में फ्लैश ग्लूकोज मॉनिटर सिस्टम की शुरुआत हुई थी. अब यह सिस्टम धनबाद भी पहुंच गयी है. डायबिटीज एंड हार्ट रिसर्च सेंटर (डीएचआरसी) में गुरुवार को इस यंत्र से मरीजों की जांच शुरू की गयी. डा एनके सिंह ने बताया कि सुगर के क्षेत्र में यह क्रांतिकारी कदम है. पिछले वर्ष यूरोप दौरे के दौरान वहां के लोग इसका प्रयोग कर रहे थे. खुशी है कि बहुत जल्द यह हमारे बीच आ गया है.
15 नवंबर को भारत में हुआ लांच : 15 नवंबर को यह भारत में लांच हुआ है. कोयलांचल में डीएचआरसी के माध्यम से यहां पहुंचा है. रांची, जमशेदपुर व धनबाद में एक साथ यह उपकरण आया है. इसका प्रयोग कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है. गुरुवार को एक मरीज को सेंसर लगाया गया. इसके बारे में अतिरिक्त जानकारी दी गयी.
कैसे होती है जांच
डा सिंह ने बताया कि सिस्टम के मुख्य दो पार्ट हैं. एक अठन्नी के आकार का सेंसर होता है, जिसे चमड़े के ऊपर लगा दिया जाता है. इसमें माइक्रो फिलामेंट होता है, जो चमड़े के अंदर इंटरटियल फ्लूइड से संपर्क करता है. वहीं दूसरा एक मोबाइल के आकार का मॉनिटर होता है. इसे जैसे ही चमड़े पर लगाये गये यंत्र के पास लाया जाता है, सेंसर के माध्यम से मॉनिटर रीडिंग करना शुरू कर देता है और मरीज को पल-पल के सुगर की जानकारी हासिल होती रहती है. एक सेंसर की कीमत दो हजार रुपये है. इसे 14 दिनों तक चलाया जा सकता है. इसे लगाने के बाद कोई भी दर्द नहीं होता. साथ ही मरीज स्नान भी कर सकता है.
इंसूलिन लेने वाले मरीज के लिए यह वरदान है. ऐसे मरीज को लगातार सुगर की जानकारी लेनी पड़ती है. बार-बार जांच घरों का चक्कर लगाना पड़ता है. अब यह अत्याधुनिक सिस्टम आने से मरीज को काफी राहत मिलेगी.
डा एनके सिंह, वरीय फिजिशियन सह मधुमेह रोग विशेषज्ञ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement