धनबाद : एसपी राकेश बंसल ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारी व कमिर्यों को शाबाशी दी है. सोमवार को क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानावार अपराध की समीक्षा की. नवंबर माह में घटित अापराधिक मामलों को लेकर जरूरी निर्देश दिये. आरापधिक मामलों का खुलासा नहीं होने पर तोपचांची, बरवाअड्डा व गोविंदपुर थानेदार को फटकार लगायी.
वर्ष 2014 की तुलना में इस वर्ष नवंबर तक बड़े अपराधों की संख्या कम है. पिछले वर्ष की तुलना में उद्भेदन भी ज्यादा है. एसपी ने इसके लिए थानेदारों को सराहा. दिसंबर माह में घटित डकैती व लूट की घटना के खुलासा के लिए थानेदारों को टास्क मिला बैठक में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.