Advertisement
बीसीसीएल सहित कई कोल कंपनियां उत्पादन लक्ष्य से पीछे
– कोल इंडिया चेयरमैन ने दिया लक्ष्य हासिल करने का निर्देश – वित्त वर्ष 2015-16 में तीन माह रह गया है शेष – सीसीएल व एनसीएल को छोड़ सभी अनुषांगिक कंपनी लक्ष्य से पीछे मनोहर कुमार धनबाद : बीसीसीएल, इसीएल व एमसीएल सहित कोल इंडिया की कई इकाईयां दबाव में है. यह दबाव मार्च तक […]
– कोल इंडिया चेयरमैन ने दिया लक्ष्य हासिल करने का निर्देश
– वित्त वर्ष 2015-16 में तीन माह रह गया है शेष
– सीसीएल व एनसीएल को छोड़ सभी अनुषांगिक कंपनी लक्ष्य से पीछे
मनोहर कुमार
धनबाद : बीसीसीएल, इसीएल व एमसीएल सहित कोल इंडिया की कई इकाईयां दबाव में है. यह दबाव मार्च तक उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने को लेकर है. अभी दिसंबर का माह चल रहा है.
मार्च में अभी तीन माह शेष हैं, लेकिन कोल इंडिया ने अभी से ही सभी कंपनियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इस बाबत कोल इंडिया के चेयरमैन एस भट्टाचार्य ने सभी कंपनियों को लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है. वित्त वर्ष 2015-16 में कोल इंडिया की दो अनुषांगिक कंपनी सीसीएल व एनसीएल को छोड़ दें तो सभी कंपनियां लक्ष्य से पीछे चल रही हैं.
सिर्फ नवंबर माह कि बात करें तो इसीएल को छोड़ किसी भी कंपनी ने अपने उत्पादन लक्ष्य को हासिल नहीं किया है.
उत्पादन लक्ष्य व प्रतिशत (अप्रैल से नवंबर तक)
कंपनी लक्ष्य उत्पादन प्रतिशत (उत्पादन)
बीसीसीएल 23.90 22.34 93
सीसीएल 32.85 35.54 108
एनसीएट 48.23 48.93 101
डब्ल्यूसीएल 27.29 25.83 95
एसइसीएल 85.44 83.30 97
एमसीएल 89.85 83.52 93
इसीएल 23.88 21.78 91
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement