प्रजेंटेशन से सभी प्रभावित हुए. मेयर श्री अग्रवाल ने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री से आज मुलाकात नहीं हो पायी. एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री को प्रजेंटेशन दिखाया जायेगा. मेयर श्री अग्रवाल ने बताया कि पूर्वी भारत में यह पहला आधुनिक बस टर्मिनस होगा. प्रधान सचिव ने प्रजेंटेशन को काफी सराहा. मेयर के अनुसार, सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही इसका टेंडर निकाला जायेगा. बरटांड़ बस डिपो परिसर स्थित मंदिर से छेड़छाड़ नहीं की जायेगी.
Advertisement
मंत्री व प्रधान सचिव के समक्ष पावर प्रजेंटेशन
धनबाद: धनबाद में प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस टर्मिनस (आइएसबीटी) के लिए नगर निगम एक कदम और आगे बढ़ा है. शुक्रवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह व जुडको के पदाधिकारी से मिले. उन्होंने 400 करोड़ की लागत से बनने वाले आइएसबीटी का पावर प्रजेंटेशन दिया. […]
धनबाद: धनबाद में प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस टर्मिनस (आइएसबीटी) के लिए नगर निगम एक कदम और आगे बढ़ा है. शुक्रवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह व जुडको के पदाधिकारी से मिले. उन्होंने 400 करोड़ की लागत से बनने वाले आइएसबीटी का पावर प्रजेंटेशन दिया.
मल्टीप्लेक्स से शॉपिंग मॉल तक
बस टर्मिनस में मल्टीप्लेक्स से शॉपिंग मॉल तक होगा. पार्क, एक सौ बेड का लक्जरी होटल, जिम, कॉल सेंटर, यात्री निवास, शादी-ब्याह के लिए हॉल, ढाई सौ बसों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. 30 बसों को एक साथ खड़े होने की व्यवस्था होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement