कोर्ट में राजेंद्र के अधिवक्ता ने अपनी दलील में कहा कि जिस रकम की बात कही जा रही है, वह बैंक से लोन ली गयी है. अनिल सिन्हा के खाते से पैसे नहीं आये. कोर्ट ने इसी आधार पर सभी कार्रवाई पर रोक लगा दी है.
Advertisement
राजेंद्र के खिलाफ कार्रवाई पर हाइकाेर्ट ने लगायी रोक
धनबाद: भू-अर्जन मुआवजा घोटाला के अप्राथमिकी अभियुक्त हीरापुर के राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है. अगले आदेश तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी. पुलिस ने मामले के एक आरोपित अनिल सिन्हा के बैंक खाते से लाखों रुपये राजेंद्र प्रसाद के खाते में ट्रांजेक्शन होने का आरोप लगाया था. […]
धनबाद: भू-अर्जन मुआवजा घोटाला के अप्राथमिकी अभियुक्त हीरापुर के राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है. अगले आदेश तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी. पुलिस ने मामले के एक आरोपित अनिल सिन्हा के बैंक खाते से लाखों रुपये राजेंद्र प्रसाद के खाते में ट्रांजेक्शन होने का आरोप लगाया था.
दो के खिलाफ कुर्की की अरजी : बैंक मोड़ इंस्पेक्टर व कांड के अनुसंधानकर्ता मो अलीमुद्दीन ने हरीश अमीन व अनुपमा कुमारी के खिलाफ कुर्की वारंट जारी करने की अरजी कोर्ट में लगायी है. दोनों फरार चल रहे हैं. मामले में जयनिवास पांडेय उर्फ शास्त्री जी, श्रीनिवास सिंह, सनातन व आशुतोष भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. भूदा रिंग रोड व तिलाटांड़ आवासीय योजना के एफआइआर व नन एफआइअार 40 अारोपियों को अभी पुलिस खोज रही है. इनमें रोहित, कमल, अभि समेत दर्जन भर से ज्यादा के पता-ठिकाना का सत्यापन नहीं हो पा रहा है. हाइकोर्ट से पूर्व डीएलओ उदयकांड पाठक की जमानत अरजी खारिज होने के बाद पुलिस अनुसंधान व कार्रवाई को बल मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement