19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरी रह गयी तैयारी, पहली बार यहां हुआ ऐसा नहीं निकला नगर कीर्तन

धनबाद: कोयलांचल के इतिहास में पहली बार बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के विवाद को लेकर प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन नहीं निकल सका. नगर कीर्तन कोइरीबांध झरिया से धनबाद शहर का भ्रमण कर बड़ा गुरुद्वारा जाता था. शुक्रवार को भिड़ंत के बाद प्रशासन ने बड़ा गुरुद्वारा में धारा 144 लगा दी है. हालांकि प्रशासन ने […]

धनबाद: कोयलांचल के इतिहास में पहली बार बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के विवाद को लेकर प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन नहीं निकल सका. नगर कीर्तन कोइरीबांध झरिया से धनबाद शहर का भ्रमण कर बड़ा गुरुद्वारा जाता था. शुक्रवार को भिड़ंत के बाद प्रशासन ने बड़ा गुरुद्वारा में धारा 144 लगा दी है. हालांकि प्रशासन ने रविवार को वहां गुरु पर्व मनाने की इजाजत दे दी है.

सांसद से मिले : वर्तमान कमेटी का विरोधी गुट सुबह में अपनी शिकायत लेकर सांसद पशुपति नाथ सिंह , एसपी अनूप टी मैथ्यू , उपायुक्त प्रशांत कुमार तथा सदर अनुमंडलाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव से मिला और अपना पक्ष रखा.

विरोधी गुट नहीं करेगा कार्यक्रम का आयोजन
प्रशासन की ओर से शाम सात बजे बड़ा गुरुद्वारा में गुरु पर्व माने की अनुमति दी गयी. इस शर्त के साथ कि कार्यक्रम का संक्षेप में निपटारा करें तथा किसी भी हालत में विधि-व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए. उपायुक्त के आदेश के आलोक में यह घोषणा एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने की. यह भी फैसला हुआ कि सुबह का कार्यक्रम वर्तमान कमेटी का विरोधी गुट आयोजित करेगा, जबकि शाम का कार्यक्रम कमेटी आयोजित करेगी. लेकिन इस बात पर विरोधी गुट भड़क गया कि उसे खाना गुरुद्वारा परिसर से बाहर बनवाना पड़ेगा. विरोधी गुट इसके लिए तैयार नहीं हुआ और उसने पर्व न मनाने का फैसला किया.

न्याय संगत कार्रवाई हो : सांसद
सुबह पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने पीएन सिंह से शिकायत की प्रशासन उनके साथ पक्षपात कर रहा है. विरोधियों के इशारे पर बैंक मोड़ प्रभारी ने उन लोगों पर लाठी चार्ज किया. सांसद ने एसपी से फोन पर मामले में न्याय संगत कार्रवाई करने तथा बैंक मोड़ प्रभारी की कार्यशैली की जांच करने की अपील की.

इसमें पुलिस का कोई रोल नहीं : एसपी
मामला उपायुक्त व एसडीओ स्तर का है. इसमें पुलिस का रोल सिर्फ प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश का पालन करना है. गुरु पर्व मनाने, चुनाव कराने सहित जो भी मामले है उपायुक्त व एसडीएम ही देखेंगे. आप उन्हीं से मिलें. यह बात मिलने आये सिख प्रतिनिधि मंडल को एसपी अनूप टी मैथ्यू ने कही .

दोनों पक्ष को सुनने के बाद कार्रवाई होगी : डीसी
उपायुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्ष की सुनने के बाद ही वह कोई निर्णय लेंगे. यह बात उन्होंने मिलने आये प्रतिनिधिमंडल से कही. उन्होंने एसडीएम से मिल कर उनके सामने अपना पक्ष रखने को कहा.

प्रशासन पर्व का विरोधी नहीं : एसडीएम
प्रशासन पर्व का विरोधी नहीं. लेकिन दोनों पक्ष को विधि-व्यवस्था न बिगाड़ने की शर्त माननी होगी. पर्व की तैयारी अगर आप ने कर रखी है, तब भी दूसरे पक्ष की सहमति लेनी ही होगी.

प्रशासन ने पक्षपात किया है : महेंद्र सिंह
प्रशासन की कार्रवाई पक्षपात पूर्ण हुई है. कोई तैयारी न रहने की स्थिति में जब हम लोगों ने लाखों खर्च करके पर्व की तैयारी कर दी तो शुक्रवार को आ कर यह कहने लगे कि कार्यक्रम हम करेंगे. प्रशासन ने भी बिना जांच किये उनके इशारे पर हम लोगों पर लाठी चार्ज किया. हमारी मांग है कि बैंक मोड़ प्रभारी राम प्रवेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई हो तथा हमें पर्व मनाने की इजाजत दी जाय. ऐसा न करके प्रशासन धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है.

प्रशासन के आदेश का पालन होगा : दरबारा
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष दरबारा सिंह ने कहा कि अब बात बहुत बिगड़ चुकी है. अब पर्व तभी होगा जब प्रशासन आदेश दे. हमारी ओर से अब कोई तैयारी नहीं है. हमे केवल प्रशासन के आदेश की प्रतीक्षा है. कमेटी के आरएस चहल सहित अन्य पदाधिकारियों ने फोन नहीं उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें