28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैक के खिलाफ इंटर कॉलेजों में सांकेतिक हड़ताल

धनबाद: झारखंड अधिविद्य परिषद् (जैक) द्वारा इंटर महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए बीएड की अनिवार्यता का फरमान जारी करने के विरोध में कोयलांचल के अधिकांश कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी बुधवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे. अहसन आलम इंटर कॉलेज वासेपुर के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया. बलियापुर. बीबीएम […]

धनबाद: झारखंड अधिविद्य परिषद् (जैक) द्वारा इंटर महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए बीएड की अनिवार्यता का फरमान जारी करने के विरोध में कोयलांचल के अधिकांश कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी बुधवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे. अहसन आलम इंटर कॉलेज वासेपुर के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया.

बलियापुर. बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी भी बुधवार को सांकेतिक हड़ताल पर रहे. जैक के फरमान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि 2005 के पूर्व नियोजित शिक्षकों के लिए बीएड की अनिवार्यता न होने संबंधित संशोधन प्रस्ताव सरकार के पास लंबे अरसे से लंबित है. अब 25-30 वर्षो तक सेवा देने वाले शिक्षक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शैक्षणिक हड़ताल का बीबीएम डिग्री कॉलेज के प्राध्यापकों ने भी समर्थन किया. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिद्घार्थ बंदोपाध्याय, डॉ अबु तालिब, डॉ राकेश कुमार महतो, प्रो सुरेश प्रसाद महतो, प्रो अरुण महतो, प्रो अकबर अली खान, प्रो योगेश्वर महतो, प्रो मुरलीधर सिंह, प्रो दिनेश, प्रो वरुण सरकार, प्रो विश्वेश्वर, प्रो शक्तिपद महतो, प्रो काजी असीर अहमद आदि भी उपस्थित थे.

सिजुआ. शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल की. बाद में हुई बैठक में बीरबल महतो, मोकितउद्दीन, नागेंद्र महतो, रणवीर प्रसाद, सतेंद्र नारायण, पीके ठाकुर, राखोहरि महतो, अविनाश महतो, राकेश कुमार महतो, रमेश प्रसाद, कल्पना कुमारी, राजेंद्र प्रसाद महतो, राजू महतो, समीर महतो, राजकुमार प्रसाद, कमलाकांत महतो उपस्थित थे.

तेतुलमारी. नेहरू बालिका इंटर कॉलेज, तेतुलमारी के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी भी हड़ताल पर रहे. हड़ताल में प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, मकेश्वर सिंह, यदुनाथ सिंह चौधरी, रामाश्रय यादव, शब्बीर अहमद, दर्शन कुमार दास शामिल थे.

सिंदरी. श्याम प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज सिंदरी के भी शिक्षकों ने भी काला बिल्ला लगा विरोध जताया. जैसे के फरमान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. यहां प्रो. बीपी सिंह, मिलिंद, एनपी सिंह, बी सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें