धनबाद/ चंद्रपुरा: चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के राजाबेड़ा के पास सोमवार की रात करीब नौ बजे बाइक पर सवार दो सड़क लुटेरों ने चंद्रपुरा-भंडारीदह सड़क मार्ग पर हथियार का भय दिखा कर दो लोगों से नकद 72 हजार रुपये लूट लिये.
इस संबंध में लूट के शिकार बने फेयरडील इंटरप्राइजेज (धनबाद) के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव संजीव कुमार व नरेश कुमार वर्णवाल के बयान पर चंद्रपुरा पुलिस ने मामला एक दर्ज किया है. भुक्तभोगियों ने बताया कि वे लोग कथारा व फुसरो से तकादा धनबाद लौट रहे थे.
इसी दौरान राजाबेड़ा के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने रिवाल्वर भिड़ा कर दोनों का बैग छीन लिया. विरोध करने पर मारपीट भी की. नरेश के बैग में 40 हजार व संजीव के बैग में 32 हजार रुपये नकद सहित जरूरी कागजात व चेक भी थे. चंद्रपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.