धनबाद: बैंक मोड़ से लेकर बरटांड़ तक सोमवार की दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक जाम लगता रहा. शहर में लोग डेढ़-दो घंटे तक परेशान रहे. वाहनों की लंबी कतार लग जा रही थी.
ट्रैफिक पुलिस सिटी बजा व डंडा भांज कर हांफ रही थी. लेकिन यातायात सामान्य होने में लगभग दो घंटे तक लग गये. ट्रैफिक पुलिस ऑटो चालकों की मनमानी पर नियंत्रण रखने में विफल साबित हो रही है. आगे व जल्दी जाने के चक्कर में ऑटो चालक जहां-तहां अपने वाहन खड़ा कर सवारी चढ़ाते व उतारते हैं. स्टेशन रोड तो ऑटो स्टैंड में तब्दील रहता है. स्कूल खुलने से आज बच्चे भी जाम में फंसे.
जाम में फंसी रेस्कयू टीम
बीसीसीएल की बसंतीमाता कोलियरी में खदान दुर्घटना के बाद बचाव कार्य को बस्ताकोला से जा रही रेस्क्यू टीम के वाहन भी जाम में कुछ देर के लिए सिटी सेंटर के पास फंस गये थे. आपात घंटी बजती रही. फिर किसी तरह मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम को आगे भेजा गया.