Advertisement
तोपचांची में फल व्यापारी के यहां 5.5 लाख का डाका
तोपचांची. तोपचांची थाना क्षेत्र के तोपचांची-गोमो रोड पर स्थित फल व्यापारी गोविंद साव के घर में बुधवार की रात एक बजे साढ़े पांच लाख का डाका पड़ा. इनमें ढाई लाख नगद और लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात हैं. डकैतों ने लगभग एक घंटे तक तांडव किया. डकैतों के जाने के बाद पुलिस आयी. खोजी […]
तोपचांची. तोपचांची थाना क्षेत्र के तोपचांची-गोमो रोड पर स्थित फल व्यापारी गोविंद साव के घर में बुधवार की रात एक बजे साढ़े पांच लाख का डाका पड़ा. इनमें ढाई लाख नगद और लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात हैं. डकैतों ने लगभग एक घंटे तक तांडव किया. डकैतों के जाने के बाद पुलिस आयी. खोजी कुत्ता का सहारा भी लिया गया. कुत्ता मुख्य सड़क पर आकर रुक गया. सुबह 10 बजे पहाड़पुर के ग्रामीणों ने देखा कि खेत में लेडीज पर्स, एटीएम कार्ड, पुराने कपड़े आदि गिरे पड़े हैं.
थाने से महज आधे किमी की दूरी पर हुई घटना : घटनास्थल तोपचांची थाना से महज आधा किमी दूरी मुख्य मार्ग पर अवस्थित है. भुक्तभोगी ने बताया कि उनकी मां भदरी देवी, पत्नी सीता देवी, भांजा रवि कुमार, पुत्र अमित कुमार, पुत्री रीता रानी सभी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. ऊपर छत के रास्ते से छह अपराधी हथियार से लैस होकर आंगन में आकर रवि कुमार को अपने कब्जे में लेकर उसकी कनपट्टी पर रिवाल्वर सटा दी और कमरे को खुलवाने को कहा. कमरा खुलते ही पुरुष सदस्यों के हाथ पैर बांध दिये गये और सिर नीचे कर एक कमरे में बैठा दिया. इसके बाद घर में रखे जेवर, पैसे आदि की मांग करने लगे. इनकार करने पर पुत्र अमित कुमार को रॉड से मार कर जख्मी कर दिया, जिसे देख सभी भयभीत हो गये और अपराधियों ने आराम से सभी बक्सा, अलमीरा आदि को बारी-बारी से खोल कर उसमें रखे सामान लेकर चलते बने.
बच्चों का गुल्लक तक नहीं छोड़ा
बच्चों ने बताया कि वे अपने जिस गुल्लक में प्रतिदिन पैसे जमा करते थे, जिसे भी डकैतों ने नहीं छोड़ा. महिलाओं के शरीर के जेवर भी खुलवा लिये. इसके अलावा मोबाइल, पैंट, महंगी साड़ियां आदि साथ ले गये. सभी डकैतों की उम्र 20 से 25 से 35 वर्ष के बीच थी. सभी खोरठा, हिंदी और बांग्ला में बात कर रहे थे. एक अपराधी बंधक बनाये लोगों पर नजर रखे हुए था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement