धनबाद: 26 अप्रैल को हुई जे-टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) में जैक ने अपनी गलतियों में सुधार नहीं किया है. प्रश्न के उत्तर गलत जारी किये गये हैं. यहीं नहीं जब दोबारा जैक ने उत्तर जारी किये तो भी उसमें गलतियां रह गयीं.
यह दावा है पुराना बाजार (टिकियापाड़ा) के मो हारुन रशीद का. मामले में उन्होंने सूचना का अधिकार कानून के तहत संबंधित सूचनाएं मांगी थी. जवाब नहीं मिला तो मामला प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के पास गया और चार अक्तूबर को हुई सुनवाई में 30 अक्तूबर तक जवाब देने को कहा गया.
बावजूद इसके लिए अबतक संबंधित सूचनाएं नहीं मिली हैं. मो रसीद ने बताया कि परीक्षा में ऐसे प्रश्न भी पूछे गये जिनके चार विकल्प में एक से अधिक उत्तर हैं, जबकि जैक ने एक जवाब को ही सही ठहराया है. इसके साथ ही कुछ प्रश्नों के उत्तर भी जैक ने गलत जारी किये हैं. गलतियों में सुधार होना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो कई अच्छे अभ्यर्थी नौकरी से वंचित रह जायेंगे.
सही उत्तर लिखने के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिल पायेगी. सरकार मामले में संज्ञान ले और गलतियों में सुधार कर अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया पूरी की जाये. मो रशीद ने यह भी बताया कि एनसीइआरटी की पुस्तकों से हर प्रश्न के उत्तर का मिलान किया गया है. इससे पता चलता है कि एनसीइआरटी में दिये गये उत्तर को भी जैक ने गलत ठहराया है. सूचनाओं के मांगने पर सूचना पदाधिकारी ने जवाब दिये.