पुटकी: भागाबांध ओपी क्षेत्र के साऊथ बलिहारी कोलियरी के स्टोर के नाइट गार्ड को बंधक बना कर बुधवार की देर रात अपराधियों ने हजारों रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना के बारे में नाइट गार्ड गौरीशंकर पासवान ने बताया कि रात के करीब ढाई बजे आठ की संख्या में अपराधियों ने धावा बोल. उनके साथ मारपीट कर बंधक बना लिया. सभी अपराधी लाठी डंडा एवं रड से लैस थे.
श्री पासवान के अनुसार उनके पैर व सिर पर रड से वार कर घायल कर दिया. इसके बाद स्टोर का ताला नहीं टूटा तो चौखट को ही चाड़ कर स्टोर में प्रवेश कर एक बोरा सामान भर कर चलते बने. उनके पॉकेट से ग्यारह सौ रुपये और टार्च भी लेते गये. बाद में सूचना पाकर सीआइएसएफ दल एवं अन्य साथियों की मदद से उसे कुस्तौर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से सेंट्रल अस्पताल धनबाद भेज दिया.
इस संबंध में कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी परमहंस कुमार ने कहा कि लगभग तीन हजार रुपयों के गमबुट, सॉफ्टफायर, वायर आदि की चोरी हुई है. इधर, बीसीकेयू के साऊथ बलिहारी सचिव सह स्थानीय पार्षद देवाशीष पासवान (वार्ड 12) ने रात्रि पाली में तैनात सीआइएसएफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग प्रबंधन से किया है. श्री पासवान ने कोलियरी एवं स्टोर की सुरक्षा में शिथिलता का आरोप लगाया है.