धनबाद: nप्रभात खबर खरादारी उत्सव में उपहार मिलने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को बैंक मोड़ के चेतन ऑरनामेंट्स, गुंजन ज्वेलर्स और द काया में प्रभात खबर खरीदारी उत्सव का लकी ड्रा कराया गया, जिसमें नौ लकी विजेताओं को आकर्षक उपहार मिले.
प्रभात खबर द्वारा आठ अक्तूबर से खरीदारी उत्सव स्कीम चलायी जा रही है, जो 20 नवंबर तक चलेगी. प्रभात खबर द्वारा चयनित शॉपिंग सेंटर के किसी भी दुकान से खरीदारी करने पर आप इस योजना में शामिल हो सकते हैं. यहां खरीदारी करने पर लकी ड्रा कूपन मिलेगा. इस कूपन के माध्यम से आकर्षक उपहार जीतने का सुनहरा मौका मिलेगा. आपको कूपन में अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर दुकान में रखे बॉक्स में डालना है.