28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुल्लू प्रकरण पर राजनीति गरमायी

धनबाद: पुलिस हिरासत से वारंटी को छुड़ा लेने की बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की कार्रवाई एवं पुलिसकर्मियों से मारपीट मामले को ले कर कोयलांचल की राजनीति गरमा गयी है. एक तरफ जहां भाजपा, जदयू ने विधायक के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. वहीं जेवीएम अपने विधायक के बचाव में पुलिस प्रशासन के खिलाफ खड़ा हो […]

धनबाद: पुलिस हिरासत से वारंटी को छुड़ा लेने की बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की कार्रवाई एवं पुलिसकर्मियों से मारपीट मामले को ले कर कोयलांचल की राजनीति गरमा गयी है. एक तरफ जहां भाजपा, जदयू ने विधायक के खिलाफ मोरचा खोल दिया है.

वहीं जेवीएम अपने विधायक के बचाव में पुलिस प्रशासन के खिलाफ खड़ा हो गया है. सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने एक बयान जारी कर कहा कि यह घटना झारखंड में सुशासन की बात करने वाले जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी पर एक तमाचा है. मरांडी ऐसे ही विधायकों व माफिया के भरोसे सत्ता हासिल करना चाहते हैं. यह घटना धनबाद पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है.

जनता देखना चाहती है कि पुलिस पर हमला करने वाले विधायक कितने दिनों में कानून के शिकंजे में फंसते हैं. भाजपा नेता रवि सिन्हा, मानस प्रसून, नितिन भट्ट, संजय झा, अरुण राय, उमेश यादव, अमरजीत कुमार, निर्मल प्रधान, मनोज सिंह, चुना सिंह, मनोज मालाकार, अजय सिंह, विकास सिन्हा, रजनीश तिवारी, ललन मिश्र, शकील राणा, बबलू फरीदी, विकास कंधवे सहित कई नेताओं ने पुलिस पर विधायक के हमले की कड़ी निंदा की है.

आज धरना देगा जदयू
जदयू ने बाघमारा विधायक पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए 14 मई को जिला मुख्यालय पर धरना देने का एलान किया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह एवं मीडिया प्रभारी प्रभाकर प्रसाद ने कहा कि पुलिस हिरासत से मुजरिम को छुड़ा कर विधायक ढुल्लू महतो ने जता दिया है कि उन्हें कानून का डर नहीं है. पार्टी विधायक की गिरफ्तारी एवं उनकी अवैध संपत्ति की जांच की मांग को ले कर कल धरना देगी एवं प्रदर्शन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें