Advertisement
फन, गेम और खुशियों का दीपोत्सव मेला
धनबाद : आनंद मंगल महिला समिति का दो दिवसीय दीपोत्सव मेला यहां सिद्धि विनायक में शनिवार को शुरू हुआ. उद्घाटन उपायुक्त की पत्नी मनु झा ने किया. मेला में एक ही छत के नीचे डिजायनर दीये, वंदनवार, भगवान के पोशाक, मोतियों की माला, ऊलेन गारमेंट्स, जयपुर की ट्रेडिशनल ज्वेलरी, डिजायनर सूट्स, साड़ियां, फैशनेबल कुर्तीज, होम […]
धनबाद : आनंद मंगल महिला समिति का दो दिवसीय दीपोत्सव मेला यहां सिद्धि विनायक में शनिवार को शुरू हुआ. उद्घाटन उपायुक्त की पत्नी मनु झा ने किया. मेला में एक ही छत के नीचे डिजायनर दीये, वंदनवार, भगवान के पोशाक, मोतियों की माला, ऊलेन गारमेंट्स, जयपुर की ट्रेडिशनल ज्वेलरी, डिजायनर सूट्स, साड़ियां, फैशनेबल कुर्तीज, होम डेकोरेटिव आइटम, गिफ्ट आइटम उपलब्ध हैं. मनोरंजक गेम, चटपटे चाट, पाव भाजी, गोलगप्पे तो हैं ही. रविवार को मेला सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक चलेगा.
लगे हैं साठ स्टॉल : मेला में साठ स्टॉल लगाये गये हैं. धनबाद की रेखा रूंगटा ने अपने स्टॉल को ऊलेन गारमेंट से सजाया है. फ्रांस, जापान के टैंग टॉप, कैप्स महिलाओं को खूब भा रही है.
नारायणी बूटिक की लता जालान ने भगवान की पोशाक, रंगोली, दीये से स्टॉल सजाये हैं. गुरुकृपा बूटिक की श्वेता मटालिया ने इंपोर्टेड पर्स, झूमके, इयर रिंग , गिफ्ट आइटम रखे हैं. रानी बूटिक में डिजायनर साड़ियां, इंरक्पोटेड कुरतीज महिलाओं को लुभा रही है. मुनमुन फैशन स्टुडियों की कुरती पसंद की जा रही है.
कोलकाता से आयी शिखा ने अपने स्टॉल पर इंडो वेस्टर्न ड्रेस रखे हैं. आसनसोल से आयी रेखा लोइया ने आपणों राजस्थान स्टॉल सजाया है. जिसमें घर के बने पापड़, बड़ी, आचार, उपलब्ध है. मुंबई के इमेजन पर्स खूब पसंद किये जा रहे हैं. जयपुर के स्टाॅल पर कलात्मक वस्तुओं के संग्रह के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी, मल्टी परपस ज्वेलरी उपलब्ध है.
ये हैं सक्रिय : रेणु दुदानी, मीनू खेतान, रंजना दुदानी, रिद्धि गोद्धा, संगीता ड्रोलिया, सीमा अग्रवाल, सीमा मित्तल, बरखा लोहिरीवाल, रेखा रूंगटा, पूनम ड्रोलिया, सुनीता अग्रवाल, अनिता, नीतू, दीप्ति, किरण, सरोज, निशा, रेखा आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement