28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ????? ??? ??????? ?????? ??????

डीवीसी पंचेत में सतर्कता सप्ताह संपन्न फोटो है 31 निरसा 7 में पुरस्कार देते अधिकारीपंचेत. डीवीसी पंचेत में जागरूकता सतर्कता सप्ताह शनिवार को समाप्त हो गया. समारोह की मुख्य अतिथि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बीके सुनीता थीं. बीके सुनीता ने कहा कि भ्रष्टाचार देश व समाज दोनों के लिये खतरा है. योग से काफी हद तक […]

डीवीसी पंचेत में सतर्कता सप्ताह संपन्न फोटो है 31 निरसा 7 में पुरस्कार देते अधिकारीपंचेत. डीवीसी पंचेत में जागरूकता सतर्कता सप्ताह शनिवार को समाप्त हो गया. समारोह की मुख्य अतिथि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बीके सुनीता थीं. बीके सुनीता ने कहा कि भ्रष्टाचार देश व समाज दोनों के लिये खतरा है. योग से काफी हद तक भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सकता है. सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पाने वालों में मनोज कुमार, आशुतोष पांडेय, रामनाथ लायक व अजय कुमार, सुमित्रा मुर्मू, विकास राय, नीलम शर्मा व डोली कुमारी शामिल हैं. मौके पर परियोजना प्रमुख एस के गुप्ता, उप निदेशक सतर्कता रवि शंकर कुमार, बीके बसाक, रूद्र प्रताप सिंह, बीके सपना, लोमस कुमार, नवीन कुमार, पुष्पेंजित दास मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें