चंदौर बांध छठ तालाब का पानी हुआ दूषित, छठ व्रती परेशानफोटो29के-चंदौर बांध तालाब, 29के-उपेंद्र प्रजापति, 29के-लखन यादव, 29के-नागेंद्र वर्मा, 29के-गोपाल सिंहतेतुलमारी. तेतुलमारी क्षेत्र के एक मात्र चंदौर बांध छठ तालाब का पानी दूषित हो गया है. दूषित पानी में इस बार छठ व्रती कैसे अर्घ्य देंगे. यह सोच कर लोग परेशान हैं. तालाब के चारों ओर गंदगी है. जिसे साफ करने की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है. तालाब में पाइप लाइन के जरिये पानी गिराने के लिए प्रबंधन व स्थानीय यूनियन नेताओं ने तालाब का निरीक्षण कर पानी गिराने की प्रक्रिया शुरू की है. पूर्व में भी पाइप लाइन के जरिये यहां पानी गिराया जाता था, लेकिन असामाजिक तत्व पाइप उखाड़ ले गये. इसके बाद से तालाब में पानी गिरना बंद था. सैकड़ों लोग स्नान, पूजा-पाठ व कर्मकांड गंदे पानी में करने को विवश हैं. क्या कहते हैं लोगतालाब की स्थिति नारकीय है. प्रबंधन तालाब की अविलंब सफाई कराये. उपेंद्र प्रजापति क्षेत्र में एक मात्र तालाब है. पानी दूषित है. लोगों को भारी परेशानी हो रही है. लखन यादव प्रबंधन छठ पर्व में ही गंभीर होता है. पर्व के बाद तालाब पर किसी का ध्यान नहीं जाता है. नागेंद्र वर्माछठ पर किसी तरह सफाई हो जाती है. प्रतिमा विसर्जित कर तालाब में छोड़ देने से पानी खराब हो जाता है. गोपाल सिंह\\\\B
BREAKING NEWS
????? ???? ?? ????? ?? ???? ??? ?????, ?? ????? ??????
चंदौर बांध छठ तालाब का पानी हुआ दूषित, छठ व्रती परेशानफोटो29के-चंदौर बांध तालाब, 29के-उपेंद्र प्रजापति, 29के-लखन यादव, 29के-नागेंद्र वर्मा, 29के-गोपाल सिंहतेतुलमारी. तेतुलमारी क्षेत्र के एक मात्र चंदौर बांध छठ तालाब का पानी दूषित हो गया है. दूषित पानी में इस बार छठ व्रती कैसे अर्घ्य देंगे. यह सोच कर लोग परेशान हैं. तालाब के चारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement