22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ महापात्रा समेत 20 अधिकारी व 13 कर्मचारी हुए सम्मानित

धनबाद: बीसीसीएल से अक्तूबर माह में सेवानिवृत्त हो रहे 20 अधिकारियों व मुख्यालय के 13 कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा ने की. उन्होंने कहा कि आपके अथक परिश्रम की बदौलत ही कंपनी आज इस मुकाम पर पहुंची है. डॉ एनआर महापात्रा ने अनेक मरीजों के […]

धनबाद: बीसीसीएल से अक्तूबर माह में सेवानिवृत्त हो रहे 20 अधिकारियों व मुख्यालय के 13 कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा ने की. उन्होंने कहा कि आपके अथक परिश्रम की बदौलत ही कंपनी आज इस मुकाम पर पहुंची है.

डॉ एनआर महापात्रा ने अनेक मरीजों के प्राण बचाये. मौके पर निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने कहा कि उनकी भरपाई संभव नहीं है. सुझाव दिया कि अनुभवी अधिकारियों व कर्मचारियों से हमें कुछ सीखना चाहए. मौके पर निदेशक(वित्त) केएस राजशेखर ने कहा कि दु:ख की बात है कि कंपनी में दक्ष अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. आगंतुकों का स्वागत महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा व संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक(राजभाषा) उदयवीर सिंह ने किया. सभी को अधिकारियों व कर्मचारियों की पत्नियों द्वारा उन्हें पीएफ, ग्रेच्युटी के साथ-साथ स्मृति चिह्न, सेवा प्रमाण-पत्र व हेल्थ कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया.

ये होंगे सेवानिवृत्त
उनमें महाप्रबंधक (उत्खनन) बी मिश्र, महाप्रबंधक(वित्त) एके गंगोपाध्याय, मुख्य चिकित्सा सेवाएं डॉ नालिनी रंजन महापात्र, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शत्रु प्रसाद सिन्हा, मुख्य प्रबंधक (असैनिक) उदय नारायण सिंह, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) कमलेश्वर प्रसाद सिन्हा, मुख्य प्रबंधक (खनन) सामुएल मरांडी, मुख्य प्रबंधक (वित्त) प्रबीर चक्रवर्ती, मुख्य प्रबंधक (वित्त) विनोद भौमिक, मुख्य प्रबंधक(वित्त) सुजीत बंद्योपाध्याय, क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) महेंद्र प्रसाद गुप्ता, वरीय प्रबंधक (वित्त) प्रभात कुमार दत्ता, वरीय प्रबंधक (वित्त) रामाशीष सिंह, वरीय प्रबंधक (खेल) संदीप कुमार गांगुली, वरीय प्रबंधक (वि/यां) वीरेंद्र नाथ वर्मा, अवर अभियंता(वि/यां) मलय कुमार दत्ता, अवर अभियंता (उत्खनन) राय चौधरी किशोर कुमार, अवर अभियंता (असैनिक) रामानुज पाठक, अवर अभियंता (वि/या) राम रतन कुमार, अवर अभियंता (वि/या) विमलेंदु दासगुप्ता व मुख्यालय से कर्मचारियों में उमा शंकर गुप्ता, मो कुद्दुस, परेश नाथ मंडल, बिकाउ, रविंद्र प्रसाद, अक्षय कुमार मिश्र, पतिराम पांडेय, झलकु महतो, सतपाल वाल्मीकि, सुकुमार दान, श्रद्घा देवी, कुसमी भुइनी, दुलाली देवी व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें