19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल का कोयला लेने से किया इनकार

धनबाद: पं. बंगाल के दुर्गापुर की कंपनी दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (डीपीएल) ने बीसीसीएल से भेजा गया एक रैक कोयला लेने से इनकार कर दिया है. रैक 26 अक्तूबर से दुर्गापुर में खड़ी है. डीपीएल ने बीसीसीएल के कोयले की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि रैक में कोयला की जगह 60 प्रतिशत से […]

धनबाद: पं. बंगाल के दुर्गापुर की कंपनी दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (डीपीएल) ने बीसीसीएल से भेजा गया एक रैक कोयला लेने से इनकार कर दिया है. रैक 26 अक्तूबर से दुर्गापुर में खड़ी है. डीपीएल ने बीसीसीएल के कोयले की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि रैक में कोयला की जगह 60 प्रतिशत से अधिक पत्थर व बोल्डर लदा हुआ है. सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर तीन दिन से खड़ी रैक के डैमरेज का भुगतान रेलवे को कौन करेगा?

यूनियन ने किया विरोध : मामले का पता तब चला जब रैक खाली मजदूर पहुंचे. उन्होंने कोयला की जगह अत्यधिक पत्थर-बोल्डर देखा तो इसकी जानकारी वहां की यूनियन को दी. यूनियन प्रतिनिधियों ने इसकी जानकारी डीपीएल प्रबंधन को दी. कहा कि ऐसे ही कंपनी वित्तीय घाटे में चल रही है. कोयला में इतना अत्यधिक मात्रा में पत्थर मिलेगा तो प्लांट ही बंद हो जायेगा. मालूम हो कि डीपीएल पश्चिम बंगाल सरकार की कंपनी है.

मामले की जानकारी नहीं
मामले की कोई जानकारी नहीं है. रैक के खड़े होने की मुझे कोई सूचना नहीं है. डीपीएल का कोई शिकायत पत्र भी हमें नहीं मिला है.
एसडी शिंदे, महाप्रबंधक (सेल्स/एम) बीसीसीएल

अक्सर ऐसा होता है : डीपीएल
डीपीएल के एजीएम रत्न घोष का कहना है कि रैक में कोयले की जगह पत्थर व बोल्डर होने का मामला कोई नया नहीं है. ऐसा कई बार हो चुका है. हरेक बार 20-25 प्रतिशत पत्थर होता था. लेकिन इस बार पत्थर व बोल्डर की मात्रा अधिक होने के कारण रैक खाली कराने पर रोक लगा दी गयी है. जब तक मामले का निवारण नहीं होता रैक अनलोड नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें