27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने की पहल

धनबाद: आधार को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने की पहल शुरू हुई है. डाक घर में आधार नंबर रजिस्टर्ड करने का फरमान जारी हो गया है. इसके जरिये सरकार की ओर चलायी जा रही योजनाएं जैसे मनरेगा, वृद्धा पेंशन आदि का लाभ सीधे लाभुक के खाते में जायेगा. केंद्र सरकार ने इसमें तेजी लाने का भी […]

धनबाद: आधार को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने की पहल शुरू हुई है. डाक घर में आधार नंबर रजिस्टर्ड करने का फरमान जारी हो गया है. इसके जरिये सरकार की ओर चलायी जा रही योजनाएं जैसे मनरेगा, वृद्धा पेंशन आदि का लाभ सीधे लाभुक के खाते में जायेगा. केंद्र सरकार ने इसमें तेजी लाने का भी निर्देश जारी किया है.

सौ फीसदी लक्ष्य : वरीय डाक अधीक्षक विमल किशोर इसे बेहद महत्वाकांक्षी प्रयास मानते हैं. उनका कहना है-अगर आप मनरेगा, वृद्धा पेंशन योजना के हकदार हैं तो आपको इसका लाभ वैसे भी मिलेगा. लेकिन भविष्य में आधार की अहमियत को देखते हुए इसे खाते से जोड़ा जा रहा है. इसे आप ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण आबादी को डाक घर से जोड़ने का एक प्रयास भी मान सकते हैं. मनरेगा जैसी योजनाओं के सफल संचालन में डाक विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है.

जीवन बीमा के क्षेत्र में भी सक्रिय : डाक विभाग जीवन बीमा के क्षेत्र में भी तेजी से कदम बढ़ा रहा है. ग्रामीण डाक जीवन बीमा व जीवन बीमा विभाग की दो महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं. इन दोनों योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ा जा रहा है. कम आय वर्ग की आबादी इससे लाभान्वित होगी. ऐसा नहीं है कि इसका लाभ शहरी क्षेत्र के लोग नहीं उठा सकते है. विमल किशोर का कहना है- शहरी क्षेत्र के लिए भी इसमें काफी विकल्प हैं. विशेष तौर पर बच्चों के लिए भी प्रावधान किया गया है.

मुख्य डाकघर में उपलब्ध है जानकारी
डाकघर की योजनाओं के संबंध में मुख्य डाक घर में जानकारी उपलब्ध है. किसी भी काउंटर से योजनाओं के संबंध में विवरण हासिल किया जा सकता है. डाक घर अब केवल चिठ्ठियां पहुंचाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसे बहुआयामी रूप देने की तैयारी है.

पोस्टल बैंक भी तैयार : पोस्टल बैंक भी तैयार हैं. जल्दी ही इनकी शुरुआत हो जायेगी. आप अपनी राशि जमा कर सकते हैं. इसके अलावा इनके एटीएम भी होंगे. बैंकों की तरह डाक विभाग अपना एटीएम कार्ड भी जारी करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें