धनबाद: कीचड़, शैवाल, कचरा और दुर्गंध, अभी यही पहचान बेकारबांध तालाब की हो गयी है. पास से गुजरते लोग एक बार देखने के बाद तालाब से मुंह फेर लेते हैं. वहीं दुर्गंध नाक में रूमाल रखने को मजबूर कर देता है.
प्रभात खबर ने रविवार को तालाब का जायजा लिया तो ऐसी नारकीय स्थिति देखने को मिली. स्थानीय लोगों ने नियमित सफाई नहीं होने को ही इन समस्याओं का कारण बताया. कहा कि आजादी के बाद से यहां हजारों श्रद्धालु छठ पूजा को आते हैं, लेकिन सफाई का स्थायी समाधान आज तक नहीं निकाला गया.
यहां से आते हैं श्रद्धालु : झारूडीह, वीआइपी कॉलोनी, बेकारबांध, पॉलिटेक्निक रोड, बाबूडीह, मनोरम नगर, गिरेवाल कॉलोनी, बिजली कॉलोनी, लुबी सर्कुलर, हीरापुर, जयप्रकाश नगर आदि.