धनबाद: डेढ़ माह से लापता जवान का सुराग धनबाद जीआरपी को नहीं मिल रहा है. गोमिया जीआरपी में पदस्थापित जवान सहेंद्र मोची डेढ़ महीने पहले धनबाद जीआरपी लाइन से लापता हो गया है. घटना के दूसरे-तीसरे दिन ही उसकी पत्नी ने धनबाद जीआरपी में मामला दर्ज करवाया, लेकिन धनबाद जीआरपी को कोई कामयाबी नहीं मिल पायी.
धनबाद में मोबाइल लोकेशन
मामला की जांच कर रहे धनबाद जीआरपी के एएसआइ गोपाल बेसरा ने बताया कि लापता जवान का मोबाइल लोकेशन धनबाद के आस-पास बता रहा है, लेकिन जवान का कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है. अभी जवान कहां है और किस स्थिति में है बताना मुश्किल है. अभी उसका पैतृक गांव चतरा जाना है. आगे जांच के बाद ही मामला साफ हो पायेगा.
अंतिम बार पुलिस लाइन में दिखा
31 अगस्त को वह गोमिया जीआरपी से सुबह चार बजे कमान लेकर मधुपुर व जसीडीह जीआरपी में डाक देने के लिए निकला था. वह उस दिन मधुपुर जीआरपी डाक लेकर गया, लेकिन वहां उसका डाक रिसीव नहीं किया गया. उसी दिन वह डाक लेकर जसीडीह जीआरपी पहुंचा और डाक देने के बाद वहां के मुंशी से रिसीव करवाया, वापसी में धनबाद जीआरपी पुलिस लाइन पहुंचा. यहां पर अपने कुछ लोगों से मिला और उसके बाद से वह लापता हो गया. दो दिन तक जब वह गोमिया नहीं पहुंचा तो उसके परिवार को चिंता हुई और धनबाद जीआरपी व धनबाद एसपी को लिखित शिकायत की.