तोपचांची: तोपचांची थाना क्षेत्र के कोटालडीह में गुरुवार की रात हथियारों से लैस अपराधियों ने शिक्षक दंपती को बंधक बना जम कर लूटपाट की. पाकरबेड़ा मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशील कुमार तिवारी के घर से अपराधी पच्चीस लाख की संपत्ति लूट ले गये. जाते-जाते लूट का सारा माल उनकी आल्टो कार में डाल उसे भी लेते गये.
लूटपाट का सिलसिला लगभग दो घंटे तक चलता रहा, लेकिन इसकी भनक आस-पड़ोस के लोगों को नहीं लगी. अपराधियों के जाने के बाद बंधन मुक्त हुए शिक्षक सुशील कुमार तिवारी ने घटना की सूचना तोपचांची पुलिस को दी. पुलिस आधा घंटे के बाद मौके पर पहुंच भुक्तभोगी दंपती एवं उनके बच्चों से मामले की जानकारी ली. श्री तिवारी के अनुसार, डकैत चालीस हजार नगद व लगभग चौबीस लाख रुपये का गहना आदि सामान बटोर ले गये.
छत के रास्ते घर में घुसे : सुशील तिवारी ने बताया कि उनकी बेटियां निधि, निवेदिका व अाकांक्षा आवास की पहली मंजिल के कमरे में सोयी हुई थीं. वह, उनकी पत्नी मंजू देवी व डेढ़ वर्ष का बच्चा अनमोल निचले तल के एक कमरे में सोये थे. कमरे का दरवाजा खुला हुआ था.
देर रात दो बजे करीब आठ-दस की संख्या में नकाबपोश अपराधी घर में घुस आये. सभी के हाथों रिवाल्वर व भुजाली थी. अपराधियों ने मंजू देवी को जगाकर सुशील के बारे में पूछा. इशारा पाने के बाद उनको बिस्तर से जगा कर रस्सी तथा साड़ी से पैर व हाथ बांध दिये. इसके बाद मंजू देवी से मारपीट करते हुए अालमीरा की चाभी और पैसे मांगे. ना-नुकूर करने पर अपराधियों ने मंजू को भी बांध दिया. इसके बाद उनके डेढ़ वर्षीय पुत्र अनमोल को अपने कब्जे में लेकर धमकाने लगे.