19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नानी हारी, बच्चा मां को

धनबाद: पिता व शादी शुदा बेटी के बीच विवाद को लेकर सोमवार को धनबाद थाना में चार घंटे हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. नाना-नानी अपने नाती को बेटी-दामाद को नहीं देना चाहते थे. बदले में अब तक का खरचा मांग रहे थे. बेटी अपने मां-बाप के खिलाफ खड़ी थी और हर हाल में बेटे को साथ […]

धनबाद: पिता व शादी शुदा बेटी के बीच विवाद को लेकर सोमवार को धनबाद थाना में चार घंटे हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. नाना-नानी अपने नाती को बेटी-दामाद को नहीं देना चाहते थे. बदले में अब तक का खरचा मांग रहे थे. बेटी अपने मां-बाप के खिलाफ खड़ी थी और हर हाल में बेटे को साथ ले जाना चाह रही थी. धमकी-प्यार, रोना-धोना चल रहा था. पुलिस ने बांड पर बच्चे को उसके मां-पिता को सौंप दिया. नाना-नानी व मामा बच्चे को छोड़ रोते हुए घर लौट गये.

क्या है मामला : पटना जिला के शामिलपुर थाना निवासी राकेश सिन्हा की पत्नी गुंजा कुमारी वर्मा ने धनबाद थाना में आवेदन कर आरोप लगाया कि उसके पिता गणोश लाल दास, मां जयमाला देवी, भाई सागर कुमार वर्मा व गौरव कुमार वर्मा (भिश्तीपाड़ा) बेटे को नहीं दे रहे हैं. राकेश के साथ गुंजा की शादी वर्ष 2004 में हुई थी. वर्ष 2012 के नवंबर माह में वह अपने मैके भिश्तीपाड़ा आयी थी. ससुर की तबीयत खराब होने के कारण वह अचानक ससुराल चली गयी. तीन वर्ष के बेटे को मैके में छोड़ दिया. इस बीच कई बार वह मैके आयी और पुत्र को ले जाने की कोशिश की तो टाल दिया जाता रहा. पुत्र को देने के एवज में बच्चे के एक वर्ष के भरण-पोषण व पढाई-लिखाई के एवज में चार लाख 75 हजार रुपये की मांग की जा रही थी.

धनबाद थाना की पुलिस ने बिहार में उत्पाद विभाग में एएसआइ के पद पर कार्यरत गुंजा के पिता गणोश लाल दास, मां व भाई को बच्चे के साथ थाना बुलायी. चार वर्ष का बच्च अपनी मां के साथ जाने के तैयार नहीं था. बच्च नाना-नानी का हाथ पकड़े था. थाना पहुंचे गणोश लाल दास कहना था कि उन्होंने बच्चे का पालन-पोषण किया है. इसमें पैसे खर्च हुए हैं.

पुलिस सख्त हुई और बच्चे को थाना में रख कोर्ट में पेश करने की बात कही. नाना नरम पड़े और बच्चे को देने को तैयार हो गये. बांड भरवाया गया जिसमें बेटी ने लिखित दिया कि बच्चे के साथ कुछ होता है तो वह जिम्मेवार होगी. बच्चे को मां के हवाले किया गया. नाना-नानी ने फिर बच्चे को छीन लिया. दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलने लगा. नाना पैसे की मांग कर रहे तो और बेटी देने से इनकार कर रही थी. पुलिस भी गरम हुई तो फिर नाना ने नाती को अपनी बेटी के हवाले किया. नाना ने घर में रखे बच्चे के खिलौने, कपड़ा समेत अन्य सामान लौटा देने की बात कही. बच्च नाना-नानी को छोड़ने को तैयार नहीं था. नाटकीय तरीके से नाना-नानी को घर भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें