19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम

धनबाद: प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम मची है. प्रभात खबर के चयनित शॉपिंग सेंटर से खरीदारी करें और पाये आकर्षक उपहार. दुकान में खरीदारी के वक्त प्रभात खबर खरीदरी उत्सव की ओर से आपको लकी ड्रा कूपन मिलेगा. इस कूपन के माध्यम से आपको ढ़ेरों उपहार जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा. बस आपको कूपन […]

धनबाद: प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम मची है. प्रभात खबर के चयनित शॉपिंग सेंटर से खरीदारी करें और पाये आकर्षक उपहार. दुकान में खरीदारी के वक्त प्रभात खबर खरीदरी उत्सव की ओर से आपको लकी ड्रा कूपन मिलेगा. इस कूपन के माध्यम से आपको ढ़ेरों उपहार जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा.

बस आपको कूपन में अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखकर बॉक्स में डालना है. यह ऑफर 8 अक्तूबर से शुरू है और 20 नवंबर तक चलेगा. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव के स्पांसर 99 बिल्डर्स प्रा लि व सह प्रायोजक द्वारिका सिटी व सेनको गोल्ड हैं.

कहां-कहां खरीदारी से मिलेगा आकर्षक उपहार: पेनॉरामिक इंफ्राटेक, वर्षा फैशन, शंकर माल, यूनाइटेड डेवलपर्स, सूर्या रियलकॉन, अशोका बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, अनिमेश निशान, सुंदरी साड़ी, प्रांजल मेंस वियर, एलजी शॉपी (अजय इलेक्ट्रॉनिक्स), चेतन ऑरनामेंट्स, जौहरी बाजार, पूजा कलेक्शन, गणपति कलेक्शन, रेडा बुटिक, गोयल एंड कंपनी, भाइ-भाइ, सिटी बाजार, बिहारी लाल चौधरी एंड फ्रेब्रिक्स, ग्रांड शू, वाव बड़ा पाव रेस्टोरेंट, न्यू गहना ज्वेलर्स, जेवर बाजार, गुंजन ज्वेलर्स, जेवल ज्योति, श्रीश्याम सेल्स, मेहता गारमेंट्स, नमन ऑफसेट, जय हिंद स्टोर्स, स्वर्णिम ज्वेलर्स, एलजी शॉपी (रैमसन), कॉस्ट टू कॉस्ट, पोद्दार डिजिटल, द काया, सोनल ब्यूटी पार्लर, टर्न योर हेड, रानी सत्ती ज्वेलर्स, फैशन प्लानेट, अग्रवाल सेल्स, ऑप्टीकल पैलेस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें