धनबाद: रविवार दोपहर बाद हुई बारिश से कोयलांचल का मौसम सुहाना हो गया. तेज हवा के साथ हुई बारिश के अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक की कमी आयी. मौसम विज्ञानियों ने सोमवार को भी बारिश होने की संभावना जतायी है.
बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान के कारण धनबाद में भी सुबह से ही आसमान में काले बादल छाने लगे. धूप-छांव का खेल चलता रहा. दोपहर दो बजे के बाद काले बादल छा गये. बिजली कड़कने लगी. इसके बाद कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई. 10 से 15 मिनट तक जम कर बारिश हुई. कहीं-कहीं ओला वृष्टि की भी सूचना है. बारिश से लोगों को तपती गरमी से राहत मिली. बच्चों ने बारिश का जम कर लुत्फ उठाया. बारिश में भींग कर मस्ती की. बारिश व तेज हवा के कारण थोड़ी देर के लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठहर सी गयी. शाम में भी ठंडी हवाएं बहने से लोगों ने फील गुड किया.
छह एमएम बारिश
मौसम विज्ञानी डा. गुरदीप सिंह के अनुसार आज पांच से छह एमएम तक बारिश हुई. सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है. मंगलवार तक मौसम फील गुड कराता रहेगा. बुधवार से फिर गरमी का प्रकोप बढ़ने की संभावना है.