धनबाद: बढ़ी हुई दर पर मजदूरी भुगतान को ले कर बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिग कंपनियों में चल रही हड़ताल रविवार को भी जारी रही. हालांकि आउटसोर्सिग कंपनी डेको की ओर से बढ़ी हुई दर पर मजदूरी भुगतान की बात कही गयी है.
मंगलवार तक कुछ स्थानों पर हड़ताल समाप्त होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार बीसीसीएल की आउटसोर्सिग कंपनियों के आठ पैचों में 11 मई से मजदूर हड़ताल पर चले गये हैं. मजदूर एक जनवरी 2013 से बढ़ी हुई दर पर मजदूरी भुगतान की मांग कर रहे हैं. रविवार को डेको प्रबंधन ने जनता मजदूर संघ (बच्च गुट) के संयुक्त महामंत्री नीरज सिंह से हड़ताल समाप्त कराने का आग्रह किया. श्री सिंह के अनुसार 13 मई को जमसं, डेको प्रबंधन, बीसीसीएल प्रबंधन एवं मजदूरों के बीच वार्ता होगी.
साथ ही दावा किया कि डेको के निदेशक आलोक अग्रवाल ने 14 मई तक बढ़ी हुई दर पर मजदूरी भुगतान करने का आश्वासन दिया है. भुगतान के बाद मंगलवार से डेको कंपनी के पैच में काम शुरू हो जायेगा. हालांकि, अभी तक दूसरी आउटसोर्सिग कंपनियों की ओर से मजदूरी भुगतान को ले कर पहल नहीं हुई है.